Delhi Police: केजरीवाल पर सियासी हमले करने वाले इस नेता को मिली Z सिक्योरिटी, तैनात रहेंगे 22 पुलिसकर्मी

Virendra Sachdeva security increased
X
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी की फाइल फोटो।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले धमकी भरी कॉल आई थी, जिसकी जांच के बाद सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि क्या धमकी दी गई, इस पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ताबड़तोड़ सियासी हमले करके उन्हें सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी Y श्रेणी की सुरक्षा को Z श्रेणी में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने यह सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के पीछे की वजह भी साझा की है।

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दो दिन पहले दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें अंजान नंबर से फोन कॉल आई थी, जिसमें धमकी दी गई। इस पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच की। जांच के बाद फैसला लिया गया कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी जानी चाहिए। आज दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अब उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस प्रकार की धमकी मिली है, लेकिन यह फैसला गहन जांच के बाद ही लिया गया है।

जेड श्रेणी में इतने कर्मचारी होंगे तैनात
अधिकारियों की मानें तो जेड श्रेणी में 20 से 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें 4 से 6 कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे। इसके अलावा वीरेंद्र सचदेवा जहां भी जाएंगे, उनके काफिले के साथ पायलट वाहन भी साथ चलेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की आयुष्मान योजना में AAP ने खोजी खामी, प्रियंका कक्कड़ ने किया दावा

बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार है। उन्होंने मई 2023 में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पद संभाला था। अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा ने हराया था, लेकिन बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने में वीरेंद्र सचदेवा की अहम भूमिका रही है। केवल विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि लोकसभा चु्नाव में भी उन्होंने कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ बीजेपी को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story