Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली की आयुष्मान योजना में AAP ने खोजी खामी, प्रियंका कक्कड़ ने किया दावा

Priyanka Kakkar found loose point in Ayushman Bharat yojana
X
आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने आयुष्मान भारत वय वंदना योजना की खामी पकड़ने का किया दावा।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज आयुष्मान भारत वय वंदना योजना को लॉन्च कर दिया है। उन्होंने इसके कई फायदे गिनवाए हैं, लेकिन आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इसकी एक खामी को लेकर भाजपा को घेर लिया है।

दिल्ली में आज सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत वय वंदना योजना को लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत दिल्ली के 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। अन्य योजनाओं की तरह इस योजना में भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। लेकिन, भाजपा के इन दावों के बीच आम आदमी पार्टी ने आयुष्मान भारत वय वंदना योजना में खामी पकड़ ली है।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि आयुष्मान योजना को हरियाणा ने लागू करने से मना कर दिया था। यह योजना स्कैम है, लेकिन इसे दिल्ली के लोगों पर थोप दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बोल रही है कि बुजुर्गों को 10 लाख रुपये का इलाज मिलेगा, लेकिन हकीकत यह है कि यह फायदा तभी होगा, जब इसके लिए अस्पताल में दाखिल होंगे। अगर बीमारी या चोट लगी और एडमिट नहीं हुए तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

आप का हेल्थ मॉडल था सबसे बेहतर
प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों को बेहतरीन इलाज व्यवस्था की थी। योजना पर किसी प्रकार का कैप नहीं था। केजरीवाल सरकार में 10-20 लाख का इलाज हो या 1 करोड़ रुपये का खर्च हो, लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये से ज्यादा का खर्चा आया तो क्या होगा, इलाज बीच में छोड़ना पड़ेगा क्या? उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली वालों को झूठ बोलकर सत्ता ले ली है, लेकिन अब जनता को ऐसे गुमराह नहीं करना चाहिए।

सीएम रेखा गुप्ता ने गिनवाई इस योजना की खूबियां
बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने इस योजना को लॉन्च करने के बाद इसकी खूबियां बताई। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए दो ही शर्ते हैं। पहली शर्त यह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली का निवासी होना चाहिए और दूसरी शर्त यह है कि आधार कार्ड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये का इलाज मिलेगा, जिसमें से 5 लाख रुपये राज्य और 5 लाख रुपये केंद्र की ओर से खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिए गए कार्ड से इस योजना के तहत रजिस्टर्ड देश के किसी भी हॉस्पिटल में इलाज कराया जा सकता है। इसके अलावा भी कई खूबियां बताई हैं। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story