Atishi को मानहानि केस में नोटिस जारी: CM केजरीवाल बोले- मैंने पहले कहा था अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे

Atishi press conference
X
AAP सरकार की मंत्री आतिशी।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि मामले में नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए कहा है।

Atishi Defamation Case: दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को मानहानि केस में कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए कहा है। वहीं, आतिशी के खिलाफ समन जारी होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रतिक्रिया दी है।

आतिशी की गिरफ्तारी की प्लानिंग- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल आतिशी की गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'पहले ही कहा था कि अब आतिशी की गिरफ्तारी होगी और इसकी प्लानिंग की जा रही है। पूरी तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में, वे एक-एक करके आप के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं। अगर मोदी जी दोबारा सत्ता में आए तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।' सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा कि आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है, तानाशाही से हमारे प्यारे देश को बचाना महत्वपूर्ण है।

आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मानहानि केस में नोटिस मिलने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी से यह जानना चाहती हूं कि उन्होंने गोवा, मणिपुर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में बिना बहुमत के सरकार कैसे बनाई। कैसे विधायक दूसरी विपक्षी पार्टियों से भाजपा में पहुंच जाते हैं इसका जवाब उसे देना होगा। उसे यह भी बताना होगा कि ऐसा कैसे हो जाता है कि एनसीपी के दो फाड़ हो जाते हैं और उनके सारे नेता जो भाजपा में आते हैं उनके सीबीआई और ईडी के केस बंद हो जाते हैं। ऑपरेशन लोटस भाजपा का जगजाहिर है।

क्या है आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला

बता दें कि दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए 20-30 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। इसको लेकर ही बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ केस दायर किया। हालांकि, कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को नोटिस जारी नहीं किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story