Delhi News: दिल्लीवासियों को CM आतिशी का तोहफा, 25 EV चार्जिंग स्टेशनों का किया उद्घाटन

CM Atishi inaugurates EV charging station
X
सीएम आतिशी ने किया 25 ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन
Delhi News: सीएम आतिशी ने दिल्ली में 25 ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ईवी राजधानी बनने की ओर अग्रसर है। दिल्ली सरकार ने फिर से इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू करने का फैसला किया है।

Delhi News: दिल्‍ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने मयूर विहार फेस-1 में 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया। उनके साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उद्घाटन के समय मौजूद रहे। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की सरकार केवल शिक्षा और स्वास्थ्य में ही नहीं बल्कि दिल्ली में विकास के लिए सभी पहलुओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ईवी राजधानी बनने की ओर आगे बढ़ रही है।

आम जनता को मिलेगा लाभ

आज के समय में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के ऑप्शन अधिक हैं, लेकिन उन वाहनों को चार्ज करने की समस्या अभी दूर नहीं हुई है। अन्य वाहनों के लिए लोगों को हर जगह पेट्रोल पंप आसानी से मिल जाते हैं लेकिन ईवी चार्जिंग स्टेशनों की कमी है। इस उद्घाटन के बाद दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिलने मिलेगी और लोग आसानी से अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे।

फिर से लागू होगी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी

दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को फिर से लागू किया जाएगा। इस नीति को पहले 2020 में लागू किया गया था जो कि काफी हद तक कामयाब रही थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2023 और 2024 में दिल्ली में कुल 12% इलेक्ट्रिक व्हीकल थे, जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं।

इस नीति के अनुसार 1 जनवरी 2024 से पहले जिन उपयोगकर्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलती थी अब उन्हें सब्सिडी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोगकर्ताओं को रोड टैक्स में भी छूट दी जाएगी। जिससे दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना सस्ता हो जाएगा और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

2024 में 13 हजार ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स बनाने का था लक्ष्य

साल 2024 तक दिल्ली में 13,000 ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स बनाने का लक्ष्य था। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2024 तक दिल्ली में केवल 36.8 प्रतिशत चार्जिंग प्वाइंट्स ही बनाए गए थे। जिससे सड़कों से गाड़ियों को हटाना मुश्किल हो गया है। हालांकि जिन एजेंसियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्हें ईवी चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण में तेजी लाने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के सिपाही ने किसान से ठगे तीन लाख रुपये, छह महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story