Delhi Election 2025: AAP की तीसरी सूची जारी, ढूंढ लिया कैलाश गहलोत का रिप्लेसमेंट, नजफगढ़ से प्रत्याशी का ऐलान

Delhi Election
X
आप की तीसरी सूची जारी।
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। आप ने नजफगढ़ विधानसभा चुनाव से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तीसरी सूची जारी कर दी है। आप इससे पहले 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी थी, अब आप ने तीसरी सूची में एक और कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। आप ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से तरुण यादव को टिकट दिया है। बता दें कि यह वही सीट है, जहां से आप के पूर्व नेता कैलाश गहलोत चुनाव लड़ते थे, जो कि अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही आप ने अभी तक कुल 32 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

आप के लिए सीट बचा पाना चैलेंजिंग

बता दें कि आप ने प्रत्याशियों की पहली सूची में 11 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था। वहीं दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। अब आप ने तीसरी सूची भी जारी कर दी है। यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप के दिग्गज नेता रह चुके कैलाश गहलोत इसी सीट से चुनाव लड़ते थे, लेकिन चुनाव से पहले गहलोत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अब उम्मीद तो यही की जा रही है कि बीजेपी आगामी चुनाव में भी इस सीट से कैलाश गहलोत को ही चुनावी मैदान में उतारेंगे। ऐसे में आप के लिए इस सीट को बचा पाना काफी चैलेंजिंग होने वाला है। यही कारण है कि आप ने इस सीट से तरुण यादव को मैदान में उतारा है, जो कि एक मजबूत चेहरा हैं।

कांग्रेस भी जारी कर चुकी है पहली सूची

दूसरी ओर कांग्रेस ने भी बीती रात दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने पहली सूची में 21 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है, जिनमें केजरीवाल की सीट नई दिल्ली से लेकर अवध ओझा की सीट पटपड़गंज भी शामिल है। कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है, जबकि अवध ओझा के खिलाफ चौधरी अनिल कुमार को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: कौन है कांग्रेस नेता अनिल कुमार...अवध ओझा को पटपड़गंज से देंगे कड़ी टक्कर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story