नक्सलियों के शवों का होगा एक्सरे : मेकाहारा में लाई गई मशीनें, बॉडी में विस्फोटक सामान की करेंगे जांच 

X-ray machine, mekahara, Naxal bodies, encounter, naxalite, security force, Raipur news, chhattisgarh news
X
मेकाहारा अस्पताल
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए रायपुर के मेकाहारा में पोर्टेबल एक्सरे मशीन लाया गया। शवों का पोस्टमार्टम करने से पहले उनका एक्सरे किया जाएगा।

रायपुर। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए रायपुर के मेकाहारा में पोर्टेबल एक्सरे मशीन लाया गया। शवों का पोस्टमार्टम करने से पहले उनका एक्सरे किया जाएगा। बॉडी में किसी प्रकार का कोई धातु या विस्फोटक मिलता है तो बॉम्ब स्क्वॉड की टीम को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि, सोमवार सुबह 5 बजे मारे गए 14 नक्सलियों के शवों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल लाया गया। इनमें 6 महिला और 8 पुरुष नक्सलियों के शव शामिल हैं। 22 डॉक्टर उनका पोस्टमार्टम करेंगे।

गरियाबंद के जंगलों में हुई थी भीषण मुठभेड़

बता दें कि, जिले में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। मंगलवार रात में कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई। पूरी रात गरियाबंद डीआरजी, सीआरपीएफ कोबरा के जवान कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में मौजूद रहे। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार सुबह से ही इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

ओडिशा के नुआपड़ा SOG के करीब 75 जवान थे शामिल

गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में ओडिशा के नुआपड़ा SOG के करीब 75 जवान ऑपरेशन में शामिल थे। मुठभेड़ में 01 SOG जवान घायल हुआ है जिसका इलाज नारायणा अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर में चल रहा है। सभी ढेर हुए 14 नक्सलियों के शव छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपकर सभी SOG टीम सकुशल नुआपाड़ा पहुंची। SOG की टीम किसी भी नक्सली की बॉडी ओडिशा नहीं लेकर गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story