वीर शिवाजी अन्तर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता : समापन समारोह में मंत्री टंकराम वर्मा ने की इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा 

Veer Shivaji Inter-State Football Competition, Minister Tankaram Verma, Surajpur news, chhattisgarh news 
X
वीर शिवाजी अन्तर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता सूरजपुर
सूरजपुर जिले के वीरपुर में वीर शिवाजी अन्तर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। आखिरी मैच में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुए।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के वीरपुर में वीर शिवाजी अन्तर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। यह कार्यक्रम 20 फरवरी से आयोजित किया गया था। आखिरी मैच में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुए।

वीर शिवाजी अन्तर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता 20 फरवरी से शुरू हुआ, जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं फाइनल मैच में कप्सरा की टीम ने कनकपुर को 2-1 के अन्तर से हरा फाइनल में कब्जा जमाया। यह प्रतियोगिता महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृहग्राम में चल रहा था और आयोजन प्रमुख ठाकुर राजवाड़े थे।

खेल अलंकरण योजना को दिया जाएगा बढ़ावा

कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और सरकार के द्वारा चलाए जा रहे खेल अलंकरण योजना को बढ़ावा देने की बात कही। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, पहले की सरकार ने खेल अलंकरण योजना को बंद कर दिया था जिसे विष्णु के सुशासन में फिर चालू किया गया है। इससे खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों से खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री टंकराम वर्मा ने की इन्डोर स्टेडियम बनाने की घोषणा

इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने वीरपुर फुटबॉल ग्राउंड में इन्डोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की। वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस आयोजन के लिए स्थानीय आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीण अंचलों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस आयोजन की तारीफ की। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, ऐसे ही आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।

विजेताओं का किया सम्मान

विजेता टीम को 51 हजार रुपये और कप के साथ सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता टीम को 30 हजार रुपये नकद और कप प्रदान किया गया। ठाकुर राजवाड़े ने इस आयोजन के लिए समिति का आभार जताया। उन्होंने मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा स्टेडियम निर्माण के घोषणा के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story