नगरीय निकाय चुनाव से पहले बवाल : भाजपा और एक निर्दलीय पार्षद ने पदाधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

नगरीय निकाय चुनाव से पहले फरसगांव नगर पंचायत में सियासी हलचल मच गई है। भाजपा पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद ने फरसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कुलजोत सिंह संधु-फरसगांव। नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद ने फरसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पार्षद मूलचंद पांडे और अन्य पार्षदों ने सीधे-सीधे आरोप लगाए कि कुछ दिन पहले निविदा बुलाई गई थी जिसमें निविदा प्रक्रिया के लिए ना ही कोई पीआईसी और परिषद की बैठक में बिना अनुमोदन के टेंडर की प्रकिया कर दी गई है। इसलिए आज की बैठक में हम सभी पार्षदों ने एक साथ टेंडर प्रक्रिया का विरोध प्रदर्शन किया है और सीएमओ को ज्ञापन भी दिया है। जरूरत पड़ी तो कलेक्टर और मंत्री के पास भी जाएंगे।

Nagar Panchayat Farasgaon
नगर पंचायत फरसगांव

खास लोगों को बुलाकर की जाती है बैठक - निर्दलीय पार्षद का आरोप

वहीं संगीता पुजारी निर्दलीय पार्षद ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि, बैठक की जानकारी भी नहीं दी जाती है और खास लोगों को बुलाकर बैठक की जाती है। इस मामले में कांग्रेस पार्षदों ने दूरी बना ली है, भविष्य में नगरीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। वर्तमान में नगर पंचायत फरसगांव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा का कब्जा है और भाजपा के खेमें में आपसी तालमेल नहीं होना भाजपा की अंतर कलह को दर्शाता है। देखना होगा कि, भाजपा के पार्षद निविदा प्रक्रिया को निरस्त कराने में सफल हो पाते है या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story