ऑटो चालक की बेटी ने किया टॉप : प्रिया साहू ने 97% के साथ प्रदेश में किया 9 वां रैंक हासिल 

Topper Priya Sahu with her father
X
अपने पिता के साथ टॉपर प्रिया साहू
बिलासपुर जिले में 10 वीं की छात्रा प्रिया साहू ने  97% के साथ 9 वां रैंक हासिल किया है। उनके पिता पेशे से ऑटो चालक हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं। जिसमें एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में 10 वीं की छात्रा प्रिया साहू ने 97% के साथ 9 वां रैंक हासिल किया है। उनके पिता पेशे से ऑटो चालक हैं। वहीं उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। <blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="hi" dir="ltr">बिलासपुर जिले में 10 वीं की छात्रा प्रिया साहू ने 97% के साथ 9 वां रैंक हासिल किया...उनके पिता पेशे से ऑटो चालक हैं. <a href="https://twitter.com/BilaspurDist?ref_src=twsrc%5Etfw">@BilaspurDist</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Chhattisgarh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Chhattisgarh</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/10thResult?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#10thResult</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/10thtopper?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#10thtopper</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/cgboard?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#cgboard</a> <a href="https://t.co/r1PLEYWIAk">pic.twitter.com/r1PLEYWIAk</a></p>— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) <a href="https://twitter.com/Haribhoomi95271/status/1788502253868900751?ref_src=twsrc%5Etfw">May 9, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

टॉपर्स को सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी बधाई

अपने ट्वीट में सीएम श्री साय ने लिखा कि, शाबाश बेटियों। दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों, अभिभावकगण एवं शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं और जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए उनको निराश नहीं होना है। निरंतर मेहनत करते रहें, भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे। एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी।

सिमरन सबा ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CG Board 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कक्षा 10वीं में आत्मानंद विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ टॉप किया है। जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। उनके परिवार ने सिमरन सबा को खजूर खिला कर उनका मुंह मीठा कराया। जिसके बाद सिमरन ने हरिभूमि डॉट कॉम से बातचीत की है।

10 वीं में शुभ अग्रवाल ने किया 8 वां स्थान प्राप्त

कोरबा जिले के कटघोरा निवासी शुभ अग्रवाल ने 10 वीं के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है और 8 वें स्थान पर हैं। शुभ जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र हैं. उनकी इस उपलब्धि के परिजनों मे खुशी का माहौल है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें फ़ोन कर बधाई दी है। शुभ भविष्य डॉक्टर बनना चाहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता- पिता और अपने गुरुजनों को दिया है।

वेदांतिका शर्मा ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में किया 5 वां स्थान हासिल

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बिलासपुर की बेटी ने बाजी मारी है। वेदांतिका शर्मा ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया है और प्रदेश में 5वां रैंक हासिल किया है। वे सेंट जोसेफ कांवेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा हैं और भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि, परिवार के सहयोग और मार्गदर्शन से मैं अपना सपना पूरा सकी हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story