CG की बड़ी खबरें : सीएम साय का महाराष्ट्र दौरा, नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी आज से भर सकेंगे नामांकन फॉर्म 

CG LATEST NEWS
X
आज की बड़ी खबरें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 5:35 बजे रायपुर से मुंबई के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी आज से अपना नामांकन फॉर्म भर सकते हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

बुधवार की बड़ी ख़बरें

मुख्यमंत्री साय का महाराष्ट्र दौरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 5:35 बजे रायपुर से मुंबई के लिए रवाना होंगे। 23 जनवरी को वे मुंबई में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी आज से भर सकेंगे नामांकन फॉर्म

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी आज से अपना नामांकन फॉर्म भर सकते हैं। प्रत्याशी 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रत्याशी नामांकन जमा करेंगे। 25 और 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं किए जाएंगे। निकायों के निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। 15 फरवरी को मतों की गणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

अलग-अलग जिलों में मंत्रियों को मिली ध्वजारोहण की जिम्मेदारी

26 जनवरी को अलग-अलग जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक ध्वजारोहण करेंगे। सीएम विष्णुदेव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। दुर्ग में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, कोरबा में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी CM अरुण साव रायगढ़, डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे। सूरजपुर में मंत्री राम विचार नेताम, महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल, दंतेवाड़ा में मंत्री केदार कश्यप, जशपुर में मंत्री लखनलाल देवांगन, GPM में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बिलासपुर में मंत्री ओपी चौधरी, राजनांदगांव में मंत्री टंक राम वर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, कई सांसदों, विधायकों को अन्य जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी मिली है। जिला मुख्यालयों में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सीएम साय के संदेश का वाचन करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story