CG की बड़ी खबरें : नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी होगी आचार संहिता, कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक

CG LATEST NEWS
X
आज की बड़ी खबरें
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से आचार संहिता जारी होगी। कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी ख़बरें

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज जारी होगी आचार संहिता

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से आचार संहिता जारी होगी। दोपहर 2.00 बजे के बाद कभी भी आचार संहिता जारी हो सकती है। 14 में से 10 नगर निगमों में चुनाव होगा।

कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज

कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। घोषणा पत्र की बैठक में तैयार एजेंडों पर भी चर्चा होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत तमाम विधायक मौजूद रहेंगे। राजीव भवन में दोपहर 12.00 बैठक शुरू होगी।

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का शुभारंभ और वितरण करेंगे। न्यू सर्किट हाउस में सुबह 11.00 बजे से 11.30 बजे तक कार्यक्रम होगा। नगरीय निकाय सोपान कार्यक्रम अंतर्गत नगरीय निकायों में परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश सौंपेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story