बाघ का हमला : दो भैसों की मौत एक घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

tiger attack
X
बाघ ने तीन भैसों पर किया हमला
कोरिया वनमंडल में बाघ ने तीन भैसों को अपना शिकार बनाया है हमले में दोनों भैंस की मौत हो गई।  वन विभाग घटना स्थल के आसपास से बाघ के मूवमेंट की जानकारी जुटा रही है।  

रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बाघ के हमले से दो भैंस की मौत हो गई है। वहीं एक भैंस घायल हुआ है। सूचना के बाद रेगुलर फॉरेस्ट और नेशनल पार्क की टीम जांच में जुटी है। वहीं बाघ के मूवमेंट के बाद से गांव के लोगों में दहशत का महौल है।

दरअसल यह मामला कोरिया वनमंडल के देवगढ़ परिक्षेत्र का है। जहां के पोड़ी गांव में बाघ के हमले में दो भैंस की मौत हो गई और एक घायल है। वहीं एक घायल भैंस का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक एक भैंस को मारकर मांस भी खाया है। हमले वाले जगह पर बाघ के पंजों के निशान मिले है। फिलहाल घटना के बाद नेशनल पार्क और कोरिया वनमंडल के स्टाफ एलर्ट मोड़ पर है।

इसे भी पढ़ें...पीलिया का कहर जारी : गंदा पानी पीने से बढ़े पीलिया-टायफाइड के मरीज

लोगों में भय का माहौल

वन विभाग घटनास्थल के आसपास बाघ के मूवमेंट की जानकारी जुटा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सोनहत क्षेत्र से करीब 5-6 किलोमीटर दूर घुनघुट्टा जलाशय के पास घने जंगल के बीच में बाघ ने भैंस को अपना शिकार बनाया है। जिससे ग्रामीण जंगल की ओर जाने से कतरा रहे है। वहीं बाघ के इस हमले के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story