खड़ी स्कूल बस धू-धू कर जलने लगी : अचानक ऐसा क्या हुआ... पास ही खड़ी दूसरी बस भी आई चपेट में

burnt bus
X
जली हुई बस
आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल के दो बसों में अचानक आग लग गई। आग लगने एक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, वहीं दूसरे बस के पीछे हिस्से का हिस्सा जल गया है। 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के विजयापुरम कालोनी में आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल के दो बसों में अचानक आग लग गई। आग लगने एक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, वहीं दूसरे बस के पीछे हिस्से का हिस्सा जल गया है। स्कूल वाहन में आगजनी की घटना से कालोनी में हड़कंप मच गया। <blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="hi" dir="ltr">छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के विजयापुरम कालोनी में आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल के दो बसों में अचानक आग लग गई. आग लगने एक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.<a href="https://twitter.com/BilaspurDist?ref_src=twsrc^tfw">@BilaspurDist</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/school?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#school</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Chhattisgarhnews?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#Chhattisgarhnews</a> <a href="https://t.co/FAkWBCDbQc">pic.twitter.com/FAkWBCDbQc</a></p>— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) <a href="https://twitter.com/Haribhoomi95271/status/1754425615594209686?ref_src=twsrc^tfw">February 5, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना कालोनी वासियों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस की टीम दमकल लेकर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। दो वाहन में आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल संचालक ने तीनों बसों को विजयापुरम कालोनी परिसर के अंदर खाली जगह पर रखवाए थे। वहीं एक स्कूल वाहन सुरक्षित बच गया है।

तीन बसों में लगी आग

रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण बस खाली खड़ी थी। दोपहर तीन बजे अचानक दो बसों में आग लग गई। जिससे वहां लोगों की भीड़ जुट गई। कालोनी में तीन बसें स्कूल की खड़ी थी। तीनों बसों में कुछ दूरी का अंतराल था। जब बस में आग लगी धीर-धीरे आग तेज हो गई और आग की तेज लफ्टे निकलने लगी। जिसे देखकर आसपास लोगों की भीड़ लग गई कालोनी में जहां खाली जगह है वहीं आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल की बस खड़ी की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story