सीमा और अंजली को पीएचडी की उपाधि : डॉक्टर कल्पना मिश्रा के निर्देशन में पूरा किया शोध

Seema- Anjali awarded PhD degree, Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur news, chhattisgarh news 
X
सीमा मिश्रा- अंजली खलखो
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सीमा मिश्रा और अंजली खलखो को पीएचडी की उपाधि प्रदान गई है।

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सीमा मिश्रा और अंजली खलखो को पीएचडी की उपाधि प्रदान गई है। दोनों ने अपना शोध कार्य डॉक्टर कल्पना मिश्रा के निर्देशन में शोध केंद्र शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय रायपुर से पूरा किया।

यहां देखें नोटिफीकेशन

सीमा मिश्रा को सत्यभामा आडिल की लंबी कविताओं पर पीएचडी

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सीमा मिश्रा को कला संकाय के अंतर्गत हिंदी में "सत्यभामा आडिल की लंबी कविताओं का साहित्यिक अनुशीलन" विषय पर पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है l उन्होंने अपना शोध कार्य डॉक्टर कल्पना मिश्रा के निर्देशन में शोध केंद्र शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर (स्वशासी ) महाविद्यालय रायपुर से पूरा किया l वह कृष्ण नाथ पांडेय की बेटी और नारायण कुमार मिश्रा की पत्नी हैl

अंजली खलखो को मृदुला गर्ग के नारी-पात्रों पर पाश्चात्य जीवन- मूल्यों का प्रभाव पर पीएचडी

वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा अंजली खलखो को कला संकाय के अंतर्गत हिंदी में "मृदुला गर्ग के नारी-पात्रों पर पाश्चात्य जीवन- मूल्यों का प्रभाव (उपन्यासों के संदर्भ में)" विषय पर पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉक्टर कल्पना मिश्रा के निर्देशन में शोध केंद्र शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय रायपुर से पूर्ण किया l वह सिनुस खलखो और अग्नेश खलखो की बेटी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story