शुक्रवार को तीन सीटों पर मतदान : कुल 6,567 में से 458 मतदान केंद्र संवेदनशील, मोहला-मानपुर में 3 बजे तक ही वोटिंग

Reena Babasaheb Kangale
X
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की PC
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केंद्रों से लेकर वोट देने का समय बताया है।

रायपुर- दूसरे चरण के लिए चुनावी तैयारी की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की PC में दी गई है। CEO रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केंद्रों से लेकर वोट देने का समय बताया है। 26 अप्रैल यानी कल दूसरे चरण का मतदान राजनांदगांव, कांकेर, और महासमुंद में होने वाला है। जिसके लिए कुल 6,567 मतदान केंद्रों को बनाया गया है।

तीनों लोस में वोट देने का वक्त क्या रहेगा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि, तीनों लोस में कुल 52,84,938 मतदाता वोट देंगे। राजनांदगांव लोस के मोहला-मानपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकि 7 विधानसभा में सुबह 7 शाम 6 बजे तक मतदान होने वाला है। महासमुंद में बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। कांकेर के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है।

458 क्रिटिकल मतदान केंद्र

रीना बाबा साहेब कंगाले ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि, तीनों लोकसभा में 458 संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में कुल 330 संगवारी केंद्र बनाये गए हैं। 120 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए 222 सुरक्षा बल तैनात है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story