Logo
election banner
राजधानी के द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल और विधानसभा स्थित विकॉन पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। इस सूची में शामिल स्कूलों में से 5 दिल्ली के और 2 उत्तरप्रदेश के हैं।

रायपुर। डमी स्कूलों पर सीबीएसई द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इसमें दो विद्यालय राजधानी रायपुर के हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब सीबीएसई द्वारा छत्तीसगढ़ के किसी स्कूल पर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। राजधानी के द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल और विधानसभा स्थित विकॉन पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। इस सूची में शामिल स्कूलों में से 5 दिल्ली के और 2 उत्तरप्रदेश के हैं। इन स्कूलों के खिलाफ सीबीएसई को शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच के बाद यह एक्शन लिया गया है।

गौरतलब है कि, हरिभूमि ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इन स्कूलों और कोचिंग के बीच चल रही सांठ-गांठ को भी उजागर किया था। कई कोचिंग सेंटर ऐसे हैं, जो इन स्कूलों का कमीशन तय रखते हैं। कोचिंग सेंटर अपने यहां अध्ययरत विद्यार्थियों का प्रवेश इन डमी स्कूलों में करवाते हैं। हालांकि कोचिंग सेंटर पर किसी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।

अनिवार्य होती है 75 प्रतशित उपस्थिति

सीबीएसई के नियमों के मुताबिक, कक्षा में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य होती है। इससे कम उपस्थिति होने पर छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है। विशेष परिस्थितियों में ही सीबीएसई द्वारा छात्रों को तय उपस्थिति में छूट दी जाती है। डमी स्कूल छात्रों का प्रवेश ले लेते हैं, लेकिन कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होती है। स्कूल छात्रों की फर्जी उपस्थिति दर्शा देते हैं। विद्यालयीन समय में छात्र कोचिंग सेंटर में होते हैं। समान्यतः दसवी से बारहवीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्रों के मामले में इस तरह के डमी स्कूल के मामले सामने आते रहे हैं।

किस राज्य के कौन से स्कूल सूची में

  • द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर
  • प्रिंस विद्यालय, सीकर, राजस्थान
  • ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान
  • करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर
  • राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र
  • पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
  • साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम
  • सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल
  • लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश
  • ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
  • क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाजीपुर, यूपी पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल
  • मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
  • ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड
  • सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली
  • भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली
  • नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली
  • चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली
  • मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली
5379487