दुष्कर्मी तांत्रिक : झाड़-फूंक के बहाने जाता था युवती के घर, लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म

Tantrik Sadhram Yadav accused of rape
X
दुष्कर्म का आरोपी तांत्रिक साधराम यादव
तांत्रिक झाड़ फूंक के बहाने एक युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि, तांत्रिक उसे डरा-धमकाकर घिनौने काम को अंजाम देता था। 

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के पलारी में एक 35 वर्षीय युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। जहां झाड़ फूंक करने के बहाने एक बैगा उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बैगा ने झाड़फूंक करने के बहाने एक युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि, तांत्रिक ने उसे डरा-धमकाकर उसके साथ इस घिनौने काम को अंजाम देता था। साथ ही आरोपी ने धमकी यह भी दी थी कि, अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वो अपने जादू टोने से उसके होने वाले पति और माता पिता को मौत के घाट उतार देगा।

फर्जी शपथ पत्र देकर आर्य समाज मंदिर में की थी शादी

थाने में युवती ने शिकायत में बताया कि, उसके मां-बाप की तबीयत खराब रहती थी। आरोपी तांत्रिक पिछले 5 वर्षों से झाड़ फूंक करने के बहाने घर में आता-जाता था। शादी शुदा होते हुए भी युवती को धोखे में रखकर और गलत शपथ पत्र देकर आर्य समाज मंदिर रायपुर में ले जाकर विवाह कर लिया। जब पीड़िता गर्भवती हुई तब उसे युवक के शादी शुदा होने का पता चला। इसके बावजूद भी आरोपी उसे लगातार डराता धमकाता रहता था।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने थाना पलारी जाकर की जिस पर पलारी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाने में ipc की धारा 376-IPC, 420-IPC, 506-IPC, 3(2)(va)-SCH के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी तांत्रिक साधराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story