एक्शन मोड में रायपुर पुलिस : एएसपी पटले ने ली मीटिंग, बोले- संवेदनशील इलाकों में बढ़ाएं गस्त, शहर में ना हो कोई न्यूसेंस

ASP Lakhan Patle giving instructions for better policing
X
बेहतर पुलिसिंग के निर्देश देते एएसपी लखन पटले
शनिवार शाम को एडिशनल एसपी लखन पटले ने देर रात जय स्तंभ चौक पर नाइट गश्त में तैनात सभी अधिकारियों, पेट्रोलिंग पार्टी, पॉइंट ड्यूटी स्टाफ, चेक गश्त अधिकारियों, और डायल 112 की मीटिंग ली।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस एक्शन मोड पर है। एडिशनल एसपी ने शनिवार शाम को पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली और पुलिसिंग को तेज करने के निर्देश दिए। जिले के एसपी संतोष सिंह के शहर के सभी थानों को रात के समय गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। रात के समय हुड़दंग करने वाले और देर रात सड़क में घुमने वाले संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को चेक करने के निर्देश दिए हैं।

Policemen from across the district present
जिलेभर के पुलिसकर्मी मौजूद

कल एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी लखन पटले ने देर रात जय स्तंभ चौक पर नाइट गश्त में तैनात सभी अधिकारियों, पेट्रोलिंग पार्टी, पॉइंट ड्यूटी स्टाफ, चेक गश्त अधिकारियों, और डायल 112 की मीटिंग ली इस दौरान उन्हे पूरी सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में होली का त्योहार है ऐसे में शहर में कोई न्यूसेंस ना हो इसके लिए गश्त करने वाले अधिकारियों समेत 115 अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एडिशनल एसपी लखन पटले ने डयूटी के सबंध में ब्रीफिंग दी।

संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की होगी चेकिंग

उन्होंने रात में गश्त के दौरान रात्रि में अनावश्यक घूमने फिरने वाले लोगों, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को चेक करने और रात में तेज रफ्तार में कार व बाइक दौड़ाकर रोड रेज करने वालों पर विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर चेक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए है। रात के दौरान सभी पेट्रोलिंग पार्टी और गस्त पॉइंट को अपने क्षेत्र के बैंक, एटीएम, सर्राफा दुकान और हाई वैल्यू टारगेट शप को लगातार चेक करने कहा गया। रात्रि के दौरान एक्टिव गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा आपराधिक तत्वों को भी चेक करने निर्देशित किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story