पीएम आवास की बड़ी सौगात : सीएम साय ने हितग्राहियों से की बात, 2500 परिवारों को जारी की पहली किश्त

CM Vishnudev Sai talking to the beneficiaries of PM Awas Yojana
X
पीएम आवास के हितग्राहियों से बातचीत करते सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को सौगात दी। महानदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम श्री साय ने हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को सौगात दी। महानदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम श्री साय ने हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की। जहां 2500 परिवारों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी की गई। आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों को भी राशि जारी की गई।

केंद्र सरकार ने 15 हजार आवास स्वीकृत किए हैं। जिसके लिए कुल दस करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में अंतरित किये गए। प्रथम किस्त के रूप में 2500 परिवारों को 40-40 हजार रुपए जारी किए गए। मुख्यमंत्री राशि अंतरण कार्यक्रम में मंत्रालय से वर्चुअली जुड़े। सीएम ने 17 जिलों के हितग्राहियों से की बात की और आवास निर्माण के लिए पहली किस्त मिलने पर बधाई दी। इस कार्यक्रम में पंचायत मंत्री विजय शर्मा मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story