सीएम से मिला होटल मालिक संघ : अध्यक्ष तरनजीत होरा ने होटल व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने की रखी मांग

CGHRA President Taranjit Singh Hora meeting CM Vishnudev Sai
X
सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करते सीजीएचआरए के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा
सीजीएचआरए के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा के नेतृत्व में सदस्यों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। जहां श्री होरा ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें स्टार श्रेणी के होटलों पर एमजी लगाने और मौजूदा होटल नीतियों के मामले शामिल थे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा के नेतृत्व में होटल सदस्यों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। जहां श्री होरा ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें स्टार श्रेणी के होटलों पर एमजी लगाने और मौजूदा होटल नीतियों के मामले शामिल थे।

बैठक के दौरान, श्री होरा ने होटलों को उद्योग का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जो छत्तीसगढ़ में आतिथ्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने अपना बहुमूल्य समय दिया और आश्वासन दिया कि, उठाई गई चिंताओं पर उचित विचार किया जाएगा। इससे हम सभी में सकारात्मक परिणाम की आशा कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story