91 वर्षीय बुजुर्ग ने पेश की मिसाल : अस्पताल बनाने के लिए जमीन दान करने की पेशकश

Gaurishankar Agrawal with Health Minister Shyam Bihari Jaiswal
X
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ गौरीशंकर अग्रवाल
जमीन के इंच-इंच भर टुकड़े के लिए लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में यदि कोई अपनी लंबी चौड़ी शहर की जमीन सरकार को दान करने की बात कहे तो लोग आश्चर्यचकित होते हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अश्विनी नगर में रहने वाले 91 वर्षीय गौरीशंकर अग्रवाल लंबे समय से वकालत के पेशे में रहे। बौद्धिक क्षमता के धनी श्री अग्रवाल छत्तीसगढ़ में ग्राम सभा पर किताब भी लिख चुके हैं। आज के समय में जब हर इंसान संपत्ति बनाने और बचाने की कोशिश में लगा हुआ है, श्री अग्रवाल ने इन सबसे उपर उठकर अपनी संपत्ति को राष्ट्रहित में दान करने की पेशकश की है।

श्री अग्रवाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की और अपनी मंशा के अनुरूप बलौदाबाजार जिले में स्थित अपनी 38 डिस्मिल जमीन जनहित में स्वास्थ्य कार्यों के इस्तेमाल के लिए अस्पताल बनाने के उद्देश्य से दान करने की इच्छा जताई।

इसे भी पढ़ें... पुतले के साथ जलने लगे नेताजी : पेट्रोल डालकर जला रहे थे पुतले को, अचानक पजामे में लग गई आग, बड़ा हादसा टला

स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने श्री अग्रवाल के इस फैसले की तारीफ करते हुए पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने श्री अग्रवाल की मंशा के अनुरूप आगे की कार्यवाही के लिए बलौदाबाजार कलेक्टर को निर्देश दिया है, ताकि विधि सम्मत आगे की कार्यवाही की जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story