Logo
election banner
राधिका खेड़ा के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार मामले में एआईसीसी के निर्देश पर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्‍ला के साथ ही दोनों गवाहों से अलग-अलग बात की है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राधिका खेड़ा के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। जिसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। वहीं पूरे मामले पर राधिका खेड़ा ने बेहद नाराजगी जताई है। हालांकि पिछले 2 दिनों से राधिका शांत बैठी हैं और किसी भी सार्वजनिक या पार्टी कार्यक्रम में नजर नहीं आई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्‍ट नहीं किया है। प्रदेश के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने भी इस मामले में मीडिया से दूरी बना ली है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पीसीसी चीफ बोले- दिल्ली से आएगा फैसला 

इस पूरे विवाद पर एआईसीसी के निर्देश पर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला रिपोर्ट भेजने तक सीमित रह गया है। शुक्रवार की शाम को इस विवाद को लेकर राजीव भवन में बंद कमरे में बैठकें चलीं। जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्‍ला के साथ ही दोनों गवाहों से अलग-अलग बात की। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो ये बैठक बेअसर रही और कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। गवाहों के बयान दर्ज करके एआईसीसी को दिल्ली भेज दिया गया है अब जो भी फैसला होगा वह एआईसीसी से होगा। 

बैठक में राधिका की मां ने बनाया वीडियो 

राधिका खेड़ा विवाद को लेकर कांग्रेस भवन में शनिवार को तक़रीबन 3 घंटे तक बैठक चली। जिसमें पीसीसी चीफ बैज ने पहले राधिका खेड़ा से बात की और इस बैठक के दौरान राधिका की मां भी उनके साथ मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि, राधिका की मां ने बैठक की मोबाइल पर रिकार्डिंग की है। बैठक के लिए कांग्रेस भवन पहुंची राधिका ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि, मेरे साथ अन्‍याय हुआ है। मैं मानसिक रुप से परेशान हूं। थोड़ा सा समय दीजिए मैं जरुर बात करुंगी। उन्‍होंने कहा कि, मैं अभी ऐसी स्थिति में नहीं हूं कि, बात कर सकूं। 

राधिका बोलीं-  मुझे पूरी पूरी उम्मीद है कि, न्याय मिलेगा

राधिका ने आगे कहा कि, मीडिया ने मेरा बहुत साथ दिया है और आप थोड़ा सा समय दीजिए मैं जरुर बात करुंगी। बैठक के बाद भी उन्‍होंने अपना बयान दोहराते हुए कहा कि, मैंने अपनी बात पीसीसी अध्यक्ष को बता दी है और मुझे पूरी पूरी उम्मीद है कि, मुझे न्याय मिलेगा। अभी चर्चा चल रही है और बाद में मैं सब बता दूंगी। राधिका ने कहा की चुनाव है उन्हे बहुत काम करना है।

बैज बोले- घर का मामला, जल्द ही सुलझा लिया जायेगा 

बैठक के बाद श्री बैज ने कहा कि, सभी पक्षों से बातचीत हुई है, जिसकी रिपोर्ट एआईसीसी को भेज दी जाएगी। आला कमान ही यह तय करेगा कि, कौन गलत है और कौन सही। बैज ने आगे कहा कि, कांग्रेस के घर का मामला है और यह जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। जबकि इस पूरे मामले पर  सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। 

पवन खेड़ा ने 24 घंटे में मांगा जवाब 

हालांकि इस पूरे मामले पर दो प्रत्यक्षदर्शियों नितिन भंसाली और सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि, उनकी घटनाक्रम उनके सामने हुआ है विवाद जैसी बात नहीं है। इस पर मीडिया ने पूछा कि, तो क्या राधिका खेड़ा झूठ बोल रही हैं तो दोनों कोई जवाब नहीं दे पाए। बता दें की कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्डिनेटर पवन खेड़ा ने पीसीसी चीफ को 24 घंटे के भीतर इस विवाद को लेकर रिपोर्ट सौंपने कहा था जिसके बाद दीपक बैज ने सभी पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया था।

यह पूरा मामला

छत्‍तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर पहुंची कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राधिका खेड़ा का प्रदेश मुख्‍यालय में कथिततौर पर अपमान हुआ है। राधिका के अनुसार उन्‍हें गेट आउट कहा गया है। जिससे राधिका को बेहद आघात पहुंचा हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया में इसको लेकर पोस्‍ट किया है और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी कटाक्ष किया है।हालांकि उन्‍होंने इस मामले में अभी खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन इशारों में उन्‍होंने काफी कुछ कह दिया है। 

राधिका ने किये दो पोस्ट 

इधर, मीडिया में राधिका खेरा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोती हुई नजर आ रही हैं। अपने साथ हुई घटना को लेकर राधिका ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक के बाद एक तीन पोस्‍ट किया है। पहले पोस्‍ट में राधिका ने लिखा है कि, कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। इसके कुछ घंटे बाद उन्‍होंने दूसरा पोस्‍ट किया। लिखा- नारी तू अबला नहीं, स्वयं शक्ति पहचान। अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान।। क्यों नारी लाचार है, लुटती क्यों है लाज। क्या पुरुषत्व विहीन ही, हुई धरा ये आज।

बघेल को पोस्ट में 'दुशील' और 'कका' लिखकर मारा तंज

प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय में हुई घटना को लेकर राधिका ने आज सुबह एक और पोस्‍ट किया है। इसमें उन्‍होंने इशारों में अपने साथ हुई घटना के लिए जिम्‍मेदार नेता के नाम का उल्‍लेख करते हुए पूर्व सीएम बघेल पर भी निशाना साधा है। आज सुबह एक्‍स पर किए अपने राधिका ने छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आ रही पार्टी की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का स्‍वागत किया है। इस पोस्‍ट में राधिका ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम ना लेते हुए लिखा है कि, 'दुशील' को लेकर 'कका' का मोह एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है लेकिन, लड़की हूं, "लड़ रही हूं" "मर्यादा पुरुषोत्तम" प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है।

मंत्री केदार कश्यप बोले- थाने जाएं राधिका खेड़ा, बीजेपी की सरकार करेगी न्याय 

राधिका खेड़ा विवाद पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, राधिका खेड़ा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। जिस प्रकार से उनके साथ घटनाक्रम हुआ हुआ वह अत्यंत निंदनीय है। हमने उनके चीत्कार को सुना है, जिस तरीके से फोन पर वे अपने शीर्ष नेतृत्व को बता रहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में है जो महिलाओं के लिए कानून की पूरी तरह से स्थापित करती है। राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने जाएं और रिपोर्ट दर्ज कराएं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके साथ न्याय करेगी।
 

5379487