साव की सख्ती : घटिया निर्माण पर 7 इंजीनियर सस्पेंड, 3 के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

PWD Minister Arun Sao, suspended, poor construction,  Raipur, Bijapur, Chhattisgarh News In Hindi
X
पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव
पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने सख्ती दिखाते हुए रायपुर के ओवर ब्रिज मामले में भी पांच अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है। पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या जिस घटिया सड़क निर्माण का खुलासा करने की वजह से हुई थी उस मामले में अब अफसरों पर शिंकजा कस गया है। राज्य शासन ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग जगदलपुर को भेजे आदेश में कहा है कि इस मामले में तत्कालीन कार्यपालन अभियंता बीएल ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा, जीएस कोडोपी उप अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।

वही पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने सख्ती दिखाते हुए रायपुर के ओवर ब्रिज मामले में भी पांच अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है। पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बस्तर बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पिछले दिनों बीजापुर में जघन्य हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया था। पत्रकार की हत्या इसलिए की गई थी क्योंकि पत्रकार ने ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क में घोटाला उजागर किया था। इस मामले को राज्य शासन ने अत्यंत गंभीरता से लिया था।

इसे भी पढ़ें...सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार : पीएम जनमन रोड में लापरवाही हुई उजागर, कलेक्टर बोलीं- कराएंगे जांच

जांच में पाई गई गंभीर गड़बड़ियां

लोक निर्माण विभाग राज्य शासन द्वारा मुख्य अभियंता लोक निर्माण बस्तर को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि आरआरपी 1 (एल ब्लुई योजना के तहत अतिमहत्वपूर्ण प्रगतिरत कार्य नेलसनार-कोडोली - मिरतुल- गंगालुर मार्ग कुल लंबाई 52. 40 किलोमीटर के कार्य के संबंध में गठित जांच दल से प्राप्त प्रतिवेदन में गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है। गड़बड़ियो के गंभीर होने एवं संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण सड़क निर्माण में शासकीय राशि के अपव्यय, गबन, त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन प्रतिवेदन देने एवं ठेकेदार, निर्माण एजेंसी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का प्रथम दृष्टया साक्ष्य है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ियों, गंभीर भ्रष्टाचार मिली भगत कर शासकीय राशि के अपव्यय, जानबूझकर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किए गए हैं। इस मामले की एक नोटिस में प्रभारी कार्यपालन अभियंता के लिए कहा गया है कि सड़क निर्माण में निर्धारित मापदंड का पालन किए बिना ही कार्य नहीं करवाया गया जो इन बीएल ध्रुव सेवा निवृत्त कार्यपालन प्रभारी अभियंता की कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story