नक्सलियों के नाम पर ठगी : मैसेज भेजकर 10-12 लोगों से मांगी 1 करोड़ की लेवी, एक आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार

Police caught fraudster, demanded levy, name of Naxalites, Jashpur news, chhattisgarh news 
X
गिरफ्तार आरोपी
जशपुर जिले में नक्सलियों के नाम पर 1 करोड़ रुपये की लेवी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नक्सलियों के नाम पर 1 करोड़ रुपये की लेवी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी मौके पर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पवन लोहरा ने P.L.F.I. नक्सली संगठन का लेटरपैड और फिलीपिंस देश का एरिया कोड इस्तेमाल कर व्हाट्सअप से 01 करोड़ रुपये की लेवी मांगी। उन्होंने 10-12 लोगों से ठगी की। मामले की शिकायत के बाद आरोपी पवन लोहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि, उसका साथी फरार है।

ठगों ने महिला से ऐंठे 3 लाख से ज्यादा रुपये

वहीं गुरुवार को बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता एक इंटीरियर डिजाइनर है। उसके पति बाहर नौकरी करते हैं। उस महिला को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बताया। ठगों ने महिला को डराया कि, वह मनी लॉन्ड्रिंग में फंसी हुई है और यदि तुरंत पैसे नहीं भेजे तो कानूनी कार्रवाई होगी। डर के कारण महिला ने 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच क्यूआर कोड स्कैन कर विभिन्न खातों में कुल 3.48 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बना म्यूल अकाउंट का हब : साइबर जालसाजों ने खड़ी की कंपनी, 5000 खाते ब्लॉक

पुलिस ने अब तक 18 हजार रुपये किया रिकवर

शुरुआत में महिला को इस धोखाधड़ी पर शक नहीं हुआ, लेकिन जब ठग बार-बार पैसे मांगने लगे, तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने यह बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद तुरंत सिटी कोतवाली थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की और अपराधियों के खातों को ट्रैक करने का प्रयास किया। हालांकि, ठगों ने अधिकतर राशि तुरंत निकाल ली थी, लेकिन पुलिस मात्र 18 हजार रुपये ही रिकवर कर पाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story