नामांकन प्रक्रिया जारी : नगर पालिका चुनाव के लिए दावेदारों ने दाखिल करवाया नाम, तहसील कार्यालयों में भीड़ 

नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन तीसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। तहसील कार्यालयों में आज भी भारी भीड़ देखने को मिली। 

Updated On 2025-01-24 16:53:00 IST
नामांकन फॉर्म भरते हुए दावेदार

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन तीसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को भारी संख्या में दावेदारों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदकर दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के दावेदारों सहित पार्षद पदों के दावेदारों ने भी नामांकन दाखिल कराया है। 

बता दें कि, अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित लक्ष्मी नारायण वर्मा ने नामांकन फार्म खरीदा। साथ ही भाजपा समर्थित पोषण वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। वहीं पार्षद पद के लिए कांग्रेस समर्थित देवा दास टंडन, प्रमोद वर्मा, नरोत्तम यदु, निर्मल सोनी, रूपा चौधरी, आदि ने भी नामांकन दाखिल किया है। वहीं भाजपा समर्थित संजू शर्मा, श्रीमती रत्ना मनोहर साहू, पप्पू साहू, आदि ने नामांकन दाखिल किया। 
 

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति