सड़क के लिए सड़क पर महिलाएं : पक्की सड़क की मांग को लेकर आंदोलन, वाहनों की लगी कतारें

Narayanpur Orchha Marg
X
प्रदर्शन करती हुई महिलाएं
नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग की सड़क जर्जर हो गई। जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोला दिया है। 

इमरान खान-नारायणपुर। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग की सड़क जर्जर हो गई। जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे लेकर छोटेडोंगर इलाके की सात पंचायत की महिलाएं काफी नाराज है। नाराज होकर सड़क बंद कर प्रदर्शन कर रही है।

वहीं दुसरे दिन भी ग्राम बड़गांव में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रही है। सड़क निर्माण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। जिससे सड़क के दोनों तरफ आने-जाने वाले लोगों की लंबी कतार लगी हुई। यात्री बस सहित सभी वाहनों के पहिए थम गए है।

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ बंद का मिला-जुला असर

जिला प्रशासन की टीम दे रहे समझाइश

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि, जब तक शासन-प्रशासन पक्की सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करेगी। तब तक हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। बताया जा रहा है कि, निक्को कंपनी की माल वाहक वाहनों से सड़क खराब हो गई हैं। जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई है। इसकी जानकारी होने पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाइश दें रहे है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story