एक्सक्लूसिव: उफनती नदियों का सीना चीर रहे सैनिक, तेज बहाव के बीच जच्चा-बच्चे को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल, देखिए वीडियो

Municipal soldiers helping the pregnant woman and her newborn child cross the river
X
प्रसूता और नवजात को नदी पार करवाते हुए नगरसैनिक
नगरसेना का बचाव दल पूरी मुस्तैदी के साथ नदी-नालों में तैनात हैं। वे जरूरतमंदों के अलावा बीमार लोगों को नदी पार कर अस्पताल पहुंचाने में डटे हुए हैं। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। पिछले 8 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बीजापुर जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं। सैकड़ों गांव जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुके हैं, जिसके चलते लोगों को रोजमर्रा की सामग्री के लिए भी तरसना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के लिए नदी-नालों को पार कर जिला मुख्यालय पहुंचना बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में नगर सेना का बचाव दल पूरी मुस्तैदी के साथ नदी-नालों में तैनात हैं। वे जरूरतमंदों के अलावा बीमार लोगों को नदी पार कर अस्पताल पहुंचाने में डटे हुए हैं।

प्रसूता और शिशु को उफनते नदी से पार कराया

ऐसा ही एक मामला बीजापुर से देखने को मिला है। यहां पर नगर सेना के जवानों ने प्रसूता और नवजात शिशु को उफनते नदी से पार कराकर अस्पताल पहुंचाया। बचाव दल में जिल्यूस तिर्की, कुमार कृष्ण राव, संदीप भगत, संदीप देवर, छन्नू राम मांडवी, लेखराम शोडी, संतोष चापड़ी, मनोज कलमू, रामलाल मोडियम, कौशल बकड़े शामिल रहे। ये सभी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story