पंचायत चुनाव : भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में धमतरी के दिग्गज नेता 20 को नगरी में करेंगे जनसभाएं

Ramu Rohra, Prakash Bais and Ranjana Sahu will campaign for the elections
X
रामू रोहरा, प्रकाश बैस और रंजना साहू करेंगे चुनाव प्रचार
पंचायत चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जिले के नेताओं के द्वारा नगरी क्षेत्र में कई चुनावी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। 

नगरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जिले के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा नगरी क्षेत्र में कई चुनावी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि, इन जनसभाओं में धमतरी जिले के बड़े भाजपा नेता शामिल होंगे और जनता से पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करेंगे।

जनसभाओं का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-

रामू रोहरा (महापौर, नगर निगम धमतरी एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री)

दोपहर 12 बजे – ग्राम गट्टासिल्ली

दोपहर 3 बजे – ग्राम बेलरगांव

शाम 5 बजे – ग्राम सांकरा

रंजना साहू (भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक, धमतरी)

दोपहर 3 बजे – ग्राम घठुला

शाम 5 बजे – ग्राम सांकरा

मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील

प्रकाश बैस ने भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं आम मतदाताओं से अपील की है कि, वे बड़ी संख्या में इन जनसभाओं में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशियों को मजबूती दें। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार की विकास योजनाओं और गांवों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। इन जनसभाओं के माध्यम से वरिष्ठ नेता मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे और भाजपा की नीतियों व आगामी योजनाओं को साझा करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story