बलजीत छाबड़ा के समर्थन में उतरे कांकेर सांसद : भोजराज नाग ने की जनसभा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया एकजुटता का दम 

MP Bhojraj Nag campaigning in support of Baljeet Chhabra
X
बलजीत छाबड़ा के समर्थन में प्रचार करते सांसद भोजराज नाग
नगरी में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कांकेर सांसद भोजराज नाग ने जनसंपर्क रैली और सभा के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क साधा। जहां उन्होंने बलजीत छाबड़ा के समर्थन में मतदान की अपील की।

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी नगर में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कांकेर सांसद भोजराज नाग ने जनसंपर्क रैली व सभा के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क साधा। जहां उन्होंने बलजीत छाबड़ा के समर्थन में मतदान की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए सभा को सफल बनाया।

सांसद भोजराज नाग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नीति और नेतृत्व ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी है, और नगरी क्षेत्र में भी प्रगति की गंगा बहेगी। उन्होंने जनता से बलजीत छाबड़ा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा में सांसद ने भाजपा सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आने वाला समय स्थानीय जनता के उज्ज्वल भविष्य का है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। जनसभा और जनसम्पर्क रैली में भारी जनसमर्थन और जोश देखते ही बनता था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नगरी क्षेत्र में भाजपा के प्रति मजबूत लहर है।

ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित

सभा में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, नागेंद्र शुक्ला, बलजीत छाबड़ा, अकबर कश्यप, विकास बोहरा, कमल डागा, मोहन पुजारी, गोपी कश्यप, निखिल साहू, भावेश चोपड़ा, राकेश चौबे, गोलू मंडावी, हृदय साहू, राजा पवार, नरेंद्र नाग, हरीश सार्वा, जानू तिवारी, भारत पटेल और अशोक संचेती समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story