छात्र ने की साथी की हत्या : हेयर स्टाइल पर कमेंट को लेकर विवाद में चाकू से किया सीने पर वार

The incident happened at the same place
X
इसी जगह पर हुई वारदात
रायपुर में स्कूली छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद 15 साल के नाबालिग ने 17 साल के छात्र पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूली छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद 15 साल के नाबालिग ने 17 साल के छात्र पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। दोनों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद हो रहा था। दोनों छात्र कक्षा नवमीं में पढ़ते थे। यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी के प्रेमनगर इलाके में नवमीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच बाल कटिंग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। आज स्कूल जाने के दौरान एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए नाबालिग ने चाकू से छात्र के सीने पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें : थैले में मिली युवती की लाश के टुकड़े : नदी में मछली पकड़ रहे बच्चे देखकर रहे गए हैरान, पेंटी-टाप के साथ कलाई भी मिली

इलाज के दौरान छात्र की मौत

आसपास मौजूद लोगों ने खून से लथपथ छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक छात्र के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story