थैले में मिली युवती की लाश के टुकड़े : नदी में मछली पकड़ रहे बच्चे देखकर रहे गए हैरान, पेंटी-टाप के साथ कलाई भी मिली

Korba, Hasdeo river,  CSEB police, Chhattisgarh News In Hindi
X
कोरबा जिले के हसदेव नदी में बच्चों को मछली पकड़े के दौरान एक थैले में युवती के शव का  टुकडे़ मिले है। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव नदी में एक थैला में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि, हसदेव नदी में बच्चे मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान बच्चों को एक प्लास्टिक थैला मिला। जब उस थैला को खोलकर देखा तो उसमें लंबे बालों के साथ युवती का कटा हुआ सिर, एक कलाई का हिस्सा और एक पंजा था। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। मामला सीएसईबी पुलिस चौकी इलाके का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुछ बच्चे पुराने फिल्टर हाउस के पास पहुंचे थे। यहीं उन्हें प्लास्टिक का थैला मिला। सिर और शरीर के अंगों को काले-मरून रंग के कपड़े से लपेटा गया था। थैले में एक इनर वियर के साथ गुलाबी रंग का टॉप भी मिला है। ये थैला नदी में तैरते हुए बच्चों के पास पहुंचा था। शुरुआत में बच्चों को प्लास्टिक का थैला नारियल या कुछ और सामान से भरा लगा। थोड़ा ही खोलने पर उसमें से बदबू आने लगी। जिससे बच्चों को शक हुआ इसी बीच कुछ और लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आशंका जताई है कि, यह घटना लगभग डेढ़ से दो महीने पुरानी हो सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें...घर पर अकेली किशोरी ने लगा ली फांसी : परिवार के सभी लोग गए थे काम पर, अकेले गुमसुम सी रहती थी बच्ची

इन जिलों के निवासियों से पुलिस ने की अपील

एएसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि, शरीर के अंग काफी गले हुए हालत में हैं। ऐसे में शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। पुलिस ने कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा के निवासियों से अपील की है कि जिनकी महिला परिजन पिछले चार महीनों से लापता है, वे सीएसईबी पुलिस चौकी से संपर्क करें। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story