भाजपा ने दिखाय दम : विधायक के नेतृत्व में अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों ने रैली निकालकर भरा नामांकन

Kurud, MLA Ajay Chandrakar, BJP President Councillor Candidates, Rally, Nomination Filled
X
नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन भरा
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने का दौर जारी है। सोमवार को कुरुद में भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।

यशवंत गंजीर- कुरुद। स्थानीय विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में नगर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा समर्थित अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों ने रैली निकालकर दमखम के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल किया। रैली के दौरान प्रत्याशीगण नगरवासियों का आशीर्वाद लेते आगे बढ़ रहे थे जिनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

सोमवार को भाजपा के अध्यक्ष सहित पूरे 15 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रस्तावक एवं समर्थकों के साथ निर्वाचन शाखा पहुंच नामंकन दाखिल किया।इसके पूर्व सभी भाजपा प्रत्याशियों ने विधायक अजय चन्द्राकर की मौजूदगी में बजरंग मंदिर एवं चंडी मंदिर में पूजा- अर्चना कर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। ततपश्चात पार्टी नेता कार्यकर्ता एवं नागरिकों संग बाजे-गाजे राउत नाचा, पंथी नृत्य के साथ जीत का जयकारा लगाते हुए भव्य रैली नामकन रैली निकाली गई, जो थाना चौक, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ज्योति भानु चन्द्राकर ने रास्ते भर नगरवासियों से आशीर्वाद लिया।

BJP President Councillor Candidates

ज्योति सहित इन सभी उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

भाजपा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ज्योति भानू चंद्राकर के साथ वार्ड क्रमांक 1 में पूर्व नपं उपाध्यक्ष मोहन में अग्रवाल। वार्ड 2 लोकेश जांगड़े, वार्ड 3 में नवीन यादव, वार्ड 4 में महेन्द्र गायकवाड़, वार्ड 5 में पूर्व पार्षद मिथलेश बैस, वार्ड 6 में सितेश सिन्हा, वार्ड 7।में सुरेखा चंद्राकर, वार्ड 8 में रवि मनिकपुरी, वार्ड 9 में कविता चंद्राकर, वार्ड 10 में कमलेश ध्रुव, वार्ड 11 में राजकुमारी ध्रुव, वार्ड 12 में पूर्व पार्षद भारती पंचायन, वार्ड 13 में उत्तम साहू, वार्ड 14 में पूर्व पार्षद विनोद चंद्राकर वार्ड 15 में अनुराधा साहू ने भी नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नही है : चंद्राकर

नामांकन दाखिल पश्चात विधायक अजय चंद्राकर सभी उम्मीदवारों का उत्साहवर्धन करते हुए डटकर मुकाबला करने और रणविजय बनकर आने का आशीर्वाद दिए। हरिभूमि डाट काम से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कुरुद नई-नई संभावनाओं का शहर है लेकिन बीते पांच साल कांग्रेस के लोगो ने इसे पीछे कर दिया। ऐसी कोई उपलब्धि उनके पास नही है जिन्हें वे गिना सके उल्टा नशा व अपराधों को संरक्षण देने का ही काम किया है। राज्य एवं केंद्र में दूरगामी सोच के साथ विकास करने वाली हमारी भाजपा की सरकार है। कुरुद में भी विकास की रफ्तार को और बढ़ाने इस बार यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है। जिसके लिए नगरवासियों को फिर से भाजपा पर भरोसा दिखाना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story