खनिज विभाग की कार्रवाई : अवैध रूप से रेत परिवहन करते 2 जेसीबी और 4 हाइवा जब्त

kurud
X
खनिज विभाग लगातार अवैध रूप से रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान दबिश देकर 2 जेसीबी और 4 हाइवा को जब्त  किया है। 

यशवंत गंजीर - कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार अवैध खनन और परिवहन का काम चल रहा है। जिसे रोकने के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर खनिज विभाग और गौण खनिज आधारित क्षेत्रों से रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मेघा घाट,नारी से अवैध रेत परिवहन करते 2 जेसीबी और 4 हाइवा वाहन को जब्त कर दिया गया है। मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है।

jcb

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को गौण खनिज प्रभारी नायब तहसीलदार ज्योति सिंह को सूचना मिली कि, महानदी के मेघा घाट, नारी रेत खदान पर अवैध रूप से रेत परिवहन हो रहा है। इसके बाद देर रात दोनों जगहों पर दबिश देकर 2 जेसीबी और 4 हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया। इसके बाद मगरलोड,बिरेझर और करेली थाना में वाहनों को सौपा दिया गया। फिलहाल राजस्व विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story