महादेव बेटिंग एप में ईओडब्लू की रेड : कई जिलों में पड़ा छापा, कारोबारी अनिल अग्रवाल का घर सील 

Businessman Anil Aggarwals house sealed
X
कारोबारी अनिल अग्रवाल का घर सील 
महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी के लिए 6 से 7 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

रायपुर। महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। ईओडब्ल्यू का सबसे बड़ा एक्शन रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कांकेर और राजनांदगांव में चल रहा है। EOW के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद है। छापे की कार्रवाई में सबसे ज्यादा सराफा कारोबारी शामिल है।

छापेमारी के लिए 6 से 7 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। ईओडब्लू की टीम में टाइपराइटर्स भी शामिल हैं। पिछले दिनों महादेव बेटिंग ऐप के आरोपियों को रिमांड में लेकर ईओडब्लू के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। इस दौरान पूछताछ जो नाम सामने आए थे, आज उनके घरों और ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

भिलाई में पड़ी रेड
भिलाई में पड़ी रेड

निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के यहां भी रेड

एएसआई चंद्रभूषण वर्मा का बंगला
एएसआई चंद्रभूषण वर्मा का बंगला

महादेव सट्टा ऐप के आरोपी ईओडब्लू की टीम निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के घर भी जांच करने पहुंची है। चंद्रभूषण वर्मा न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद है। आरोप है कि, वर्मा पर आरोपी है कि, उन्होंने महादेव ऐप से जुड़े लोगों को बचाने के लिए प्रोटेक्शन मनी लेकर पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं तक पहुंचाने का काम किया है।

कांकेर और दुर्ग में रेड

ईओडब्लू की टीम इस मामले में कांकेर के चारामा पहुंची। जहां टीम ने हेड कॉन्स्टेबल विजय पांडेय के वार्ड नंबर 13 स्थित आवास में छापा मारा है। आपको बता दें कि, एजेंसी का यह कांकेर में इस मामले में ये पहला एक्शन है। वहीं दुर्ग में सांखला ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला और सहेली ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र जैन के महावीर कॉलोनी स्थित घर और सहेली अलंकरण के संचालक राजेंद्र जैन के घर भी ईओडब्लू की टीम पहुंची है।

धरमजयगढ़ में कारोबारी अनिल अग्रवाल का मकान किया सील

महादेव बेटिंग एप मामले में ईओडब्लू की टीम धरमजयगढ़ पहुंची। जहां उन्होंने कारोबारी अनिल अग्रवाल उर्फ पिंटू अग्रवाल के नीचेपारा स्थित आवास में छापामारी की है। हालांकि उनका घर बंद पड़ा मिला है, लिहाजा अधिकारियों ने मकान को सील कर दिया। लोगों ने बताया कि, यह मक़ान काफी समय से बंद है और इसमें कोई नहीं रहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story