कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध: पीसीसी चीफ बोले- बदनाम करने के लिए भाजपा साजिश के तहत दिलवा रही है ऐसे बयान

File Photo
X
PCC Chief Deepak Baij
सियासी उठापटक शुरू हो गई है। एक दूसरे की खामियों और कार्यों को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।

रायपुर- लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी उठापटक शुरू हो गई है। एक दूसरे की खामियों और कार्यों को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जनता किसको प्रदेश का मुखिया बनाएगी यह तो 4 जून के नतीजों पर ही निर्भर करेगा। दरअसल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के क्षेत्र में उनका विरोध होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, जनता और कांग्रेस भूपेश बघेल से नाराज है। इस पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, हमारे प्रत्याशी मजबूत हैं, इसलिए BJP साजिश कर रही है।

PCC चीफ का सख्त संदेश

पीसीसी चीफ दीपक बैज डिप्टी सीएम विजय शर्मा को जबाव देते हुए कहा कि, कांग्रेस को बदनाम करने के लिए इस तरह के बयान दिलवाए जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को PCC चीफ ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि, अपनी बात कहना है, बंद कमरे में आकर कहे। सार्वजनिक मंच से कोई बात कहना ठीक नहीं है।

राज्य सरकार कन्फ्यूज है

नक्सलियों ने सरकार से वार्ता के मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, राज्य सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज है। इस मुद्दे पर BJP सरकार अपनी नीति स्पष्ट करें, क्या विजय शर्मा ने CM या केंद्रीय गृहमंत्री से पूछकर बयान दिया है। क्या बयान देने से पहले उन्होंने CM से चर्चा नहीं की थी। क्या वे बस्तर की भौगोलिक, सामाजिक स्थिति से वाकिफ नहीं हैं। बस्तर में फर्जी मुठभेड़ कर आदिवासियों को मारा जा रहा है। सरकार नक्सलवाद पर अपनी नीति स्पष्ट करें। हालांकि डिप्टी सीएम विजय शर्मा आदिवासियों की स्थिति पर नक्सलियों को आगाह कर चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story