Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव, 19 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग...और कब कहां मतदान, पढ़िए

lok sabha election 2024
X
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। इस बार छत्तीसगढ़ में तीन चरण में सभी 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

रायपुर। चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार को कर दिया है। चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है। लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कुल सात चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी चरण का मतदालन 1 जून को होगा। 4 जून को नतीजे आएंगे। इस तरह पूरे इलेक्शन प्रोसीजर में वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक 46 दिन लगने वाले हैं।

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में पोलिंग होगी

पहला चरण - 19 अप्रैल, बस्तर लोकसभा क्षेत्र

दूसरा चरण - 26 अप्रैल, कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद

तीसरे चरण में शेष 7 सीटों पर 7 मई को वोट पड़ेंगे

ये सात सीटें है -

रायपुर

बिलासपुर

दुर्ग

कोरबा

जांजगीर

रायगढ़

सरगुजा

इसका मतलब यह कि प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल से लेकर 7 मई तक छत्तीसगढ़ में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद 4 जून को नतीजों का इंतजार रहेगा।

प्रदेश में लोकसभा की हैं कुल 11 सीटें

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 6, एसटी के लिए 4 और एससी वर्ग के लिए 1 सीट आरक्षित है। इसके साथ ही प्रदेश में मतदान के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदाताओं की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 की बढ़ोतरी हुई है। इनमें 18 से 19 वर्ष के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं।

पिछली बार कांग्रेस ने जीते दो सीट

साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो, विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बड़ी जीत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी ने केवल दो सीटें बस्तर और कोरबा ही जीती थीं। प्रदेश की शेष 9 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली थी। इस बार भाजपा के नेता सभी 11 सीटों पर जीत के दावे कर रहे हैं।

election

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story