शराब घोटाला : अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन 11 जुलाई तक रिमांड बढ़ी, 5 दिन ईडी करेगी पूछताछ 

District Courts
X
जिला न्यायालय
शराब घोटाला केस में कोर्ट ने अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड 11 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अब इन दोनों आरोपियों से ईडी अगले 5 दिन तक पूछताछ करेगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कोर्ट ने अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड 11 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अब इन दोनों आरोपियों से ईडी अगले 5 दिन तक पूछताछ करेगी। इससे पहले, ईडी ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।

महादेव सट्टा ऐप केस में निलंबित एएसआई चंद्र भूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, भीम सिंह यादव, गिरीश तलरेजा, सूरज चोखानी, असीम दास, नीतीश दीवान समेत सभी आरोपियों को 24 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड खत्म होने पर ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया।

दोनों से एक साथ बैठाकर पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने 3 दिन अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को एक साथ बैठाकर पूछताछ की थी। दोनों ने पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। दोनों पर आरोप है कि, शराब घोटाला मामले की काली कमाई में उन्हें भी हिस्सा मिलता था। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी दोनों की कस्टोडियल रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी।

टुटेजा को बताया है आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम

ईडी ने 2024 में नई ECIR दर्ज करने के बाद सबसे पहली गिरफ्तारी रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी की थी। ईडी ने कहा था कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे। ईडी ने उन्हें आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम बताया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story