व्यापमं ने स्थगित की दो परीक्षाएं : रविवार को होनी थी प्रयोगशाला तकनीशियन और मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा

Vyapam Bhawan
X
व्यापम भवन
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा प्रयोगशाला तकनीशियन और मत्स्य निरीक्षक पदों की भर्ती को स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था। जिसे किसी कारण स्थगित कर दिया गया है। अब इस परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे से 4.15 बजे तक किया जायेगा।

यहां देखें आदेश

मत्स्य निरीक्षक की भी परीक्षा स्थगित

वहीं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था। जिसे अपरिहार्य कारणवश स्थागित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें... रफ्तार पर लगाम जरूरी : लोगों की जान से खेल रहे बड़े वाहन, जिम्मेदारी से मुंह मोड़े बैठे हैं विभाग, फिर एक की जान गई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story