फिर से खिल उठी फूलों की घाटी : मरम्मत के बाद दीवारों पर उभरी बस्तर की लोक कलाएं, 3 जनवरी से शुरू होगा आवागमन

Keshkal Ghat Kondagao News, Chhattisgarh News In Hindi, Renovation work, Farasgaon
X
केशकाल घाट फिर से खिल उठी
केशकाल घाट की मरम्मत और नवीनीकरण कार्य अब पूरी तरह से संपन्न हो चुके हैं। 3 जनवरी से सभी यात्री बस और भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। 

कुलजोत सिंह संधु -फरसगांव। नेशनल हाइवे 30 बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाट एक बार फिर कई वर्षाे के बाद अपनी खूबसूरती में वापस नजर आ रहा है। फूलों की घाटी के नाम से मशहूर केशकाल घाट कुछ सालों से धूलों की घाटी में परिवर्तित हो गई थी। अब फिर से संवारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने राशि स्वीकृत की और वापस फिर फूलों की घाटी में बदल दिया।

बताया जा रहा है कि, पिछले 10 नवम्बर से 2 जनवरी तक 54 दिनों तक लगातार सभी बस, मालवाहकों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर केशकाल घाट में 6 मोड़ो पर कांक्रीटीकरण और 4 मोड़ो में डामरीकरण किया गया है। वहीं घाट में बने दीवालों में बस्तर की लोक परम्पराओं, जलप्रपात, मंदिरों और पशु पक्षियों की वाल पेटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है, जो बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। इस खूबसूरती को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही पूरा देश निहारेगा।

इसे भी पढ़ें... केशकाल घाट रविवार से 15 दिन के लिए बंद : मार्ग मरम्मत का काम चलेगा, जानिए कौन से वाहन किस रूट से चलेंगे

भारी वाहन भी 3 जनवरी से ग़ुजरने लगेंगे

यह नवीनीकरण कार्य 10 नवम्बर से 2 जनवरी तक चला है। 3 जनवरी से केशकाल घाट से होते हुए सभी यात्री बस और भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। जिसके चलते अत्याधिक वाहन इस मार्ग से आवाजही करेंगे। वाहनों का दबाव बनते ही कभी भी जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए प्रशासन को केशकाल घाट में कडे नियम बनाने की आवश्यकता है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story