4 साल बाद पकड़ा गया चोर: BSF कैंप से वॉकी - टॉकी चुराकर हो गया था गायब, ड्राइवर खुद को बताता था पुलिसवाला

Kanker News, Thief, walkie-talkie, Bande BSF camp, Chhattisgarh News In Hindi
X
आरोपी गिरफ्तार
कांकेर जिले के बांदे बीएसएफ कैम्प में वॉकीटॉकी चोरी करने वाला ड्राइवर 4 साल गिरफ्तार हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

सुमित बड़ाई -पखांजुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवक ने फर्जी पुलिस अफसर बनकर बांदे बीएसएफ कैंप से वॉकीटॉकी कर थी। पुलिस ने कार्रवाई कर 4 साल बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की कई वॉकीटॉकी (मेन पैक सेट) की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम जितेंद्र दुबे है। बलौदाबाजार जिले का रहने वाला है। दुर्ग में किराए के मकान में रहता है। बताया जा रहा है कि, बीएसएफ ने सन 2020 में दुर्ग से गाड़ी को किराया कर बांदे बीएसएफ कैम्प में लाया था, उस गाड़ी का ड्राइवर आरोपी जितेंद्र दुबे था।

इसे भी पढ़ें...धोखाधड़ी मामला : जमीन दलाल गिरफ्तार, परिवार के साथ मिलकर फर्जी तरीके से ऐंठे थे करोड़ों रुपये

आरोपी के खिलाफ पहले भी हैं एफआईआर
बीएसएफ जवानों ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि, बांदे बीएसएफ कैंप से वॉकीटॉकी चोरी हो गई है। शिकायत के बाद लगातार पुलिस आरोपी की तलाशी कर रही थी। 4 साल बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि, इससे पहले भी दुर्ग पुलगांव थाना आरोपी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story