कांकेर में मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली को कर लिया गिरफ्तार

Kanker Police, Security forces, Naxalites Encounter, 8 lakh reward Naxalite arrested
X
8 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
कांकेर जिले के सितरम क्षेत्र में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली पकड़ा गया। मौके से भरमार, देशी एयरगन पिस्टल अन्य सामाग्री बरामद की गई।

विजय पांडेय- कांकेर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों को नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर टीम रवाना हुई। थाना छोटे बेठिया के गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे 17 जनवरी को नक्सलियों के साथ डीआरजी और बीएसएफ सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 के प्लाटून नंबर 2 कमांडर मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी 8 लाख का ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने एक नग भरमार, एक नग देशी एयरगन पिस्टल, देशी बीजीएल सेल 7 नग सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सल सामाग्री किया बरामद। उल्लेखनीय है कि, नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर जिला बल डीआरजी और बीएसएफ की 47 वीं एवं 94 वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए थाना छोटे बेठिया, कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मरकाबेड़ा, करसकोड़ो, सितरम व आस-पास जंगल क्षेत्र मे रवाना हुए थे। ग्राम सितरम व कोंगे के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सशस्त्र नक्सली एवं रावघाट व परतापुर एरिया कमेटी के नक्सलियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुनध फायरिंग करने लगे, जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। दोनो ओर से लगभग रूक-रूक एक घंटा तक फायरिंग चला।

भाग खड़ी हुई 6 नक्सलियों की टीम, एक चढ़ा हत्थे

पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए, किंतु एक नक्सली दुर्गुकोंदल थानांतर्गत ग्राम कतरूकुरूशबोड़ी निवासी 39 वर्षीय राकेश उर्फ मोतीराम उसेंडी को पकड़ने में कामयाब रहे। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्च करने पर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। घटना में सभी जवान सुरक्षित है। इसके पहले इसी अभियान में नक्सलियों का एक पुराना डेरा भी जवानों द्वारा नष्ट किया गया था। बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आई।

Material recovered from Naxalites

नक्सलियों से सामग्री बरामद

सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे नक्सलियों से भारमार एक नग, देशी एयरगन पिस्टल एक नग, देशी बीजीएल सेल 7 नग, देशी बीजीएल सेल खाली 2 नग, ड्रील मशीन एक नग, डीजिटल मल्टीमीटर एक नग, चार्जर पेड़ एक नग, एयरगन एक नग, नक्सली वर्दी काला रंग एकपेंट व 2 नग शर्ट, जूसर एक नग, बैटरी चार्जर स्विच के साथ वायर 5 नग, बैटरी 3.6 वोल्ट एक नग, बैटरी 3.7 वोल्ट 6 नग, बैटरी 1.2 वोल्ट 3 नग, कैमोप्लाईज पिट्ठू एक नग बरामद सामाग्री किया गया।

8 लाख का ईनामी नक्सली हुआ गिरफ्तार

थाना छोटेबेठिया के गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे 17 जनवरी को नक्सलियों के साथ डीआरजी और बीएसएफ सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 के प्लाटून नंबर 2 कमांडर मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी 8 लाख का ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story