पखवाड़े भर से जमा है 9 हाथियों का दल : अब रिहायशी इलाके में घुसे हाथी, ग्रामीणों में दहशत 

Elephants
X
रिहायशी इलाके में हाथियों के घुसने से लोगों में दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला प्रदेश के सबसे ज्यादा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बसे जशपुर जिले की तपकरा वन परिक्षेत्र के सेमेरताल में 15 दिनों से 9 हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है। रिहायशी इलाके में हाथियों के घुसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग हाथियों के इस दल पर निगरानी बनाए हुए है। वन अफसरों मुताबिक हाथियों के इस दल ने कुनकुरी वन परिक्षेत्र से तपकरा वन परिक्षेत्र के सेमेरताल इलाके में प्रवेश किया है। गुरूवार को सेमेरताल में हाथियों के आने की वजह से आस- पास के गांवों के ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। हालांकि अभी तक इन हाथियों के द्वारा किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।

जगल में ना जाएं ग्रामीण : वन परिक्षेत्र अधिकारी

तपकरा वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि, हाथियों का दल कुनकुरी क्षेत्र से प्रवेश कर गया है। हालांकि अभी तक हाथियों ने किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुचाई है। विभाग के कर्मचारी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। वन अमला ग्रामीणों से इन हाथियों के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी ना करने की अपील कर रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा है कि, ग्रामीण पुटू और खुखड़ी निकलने के लिए जंगल ना जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story