बेमेतरा जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश : तीन दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल,  भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
बेमेतरा जिले में भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले तीन दिनों तक अवकाश घोषित कर दिया है। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले तीन दिनों (27, 28, 29 जुलाई) तक अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशनुसार, ये अवकाश सभी शिक्षकगण, विद्यालयीन स्टाफ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका के लिए लागू नहीं होगा।

letter

प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर और दुर्ग संभाग में लगातार बारिश हो रही है। नदी-नाले भी उफान पर हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं राजधानी रायपुर में भी सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। रायपुर में पिछले दो दिनों से उमस छाया हुआ था, जिसके कारण लोग गर्मी से परेशान थे। आज हो रही बारिश ने उमस से थोड़ी राहत दिलाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story