आफत की बारिश : उफनती नदी के बीच कई ग्रामीण शमशान तक ले जा रहे शव, प्रदर्शन के बावजूद नहीं बना पुल

Heavy Rain
X
उफनती नदी को पार कर अर्थी ले जाते ग्रामीण
बाढ़ के बीच ग्रामीणों को उफनती नदी पार करके अर्थी श्मशान घाट तक लेकर जाना पड़ता है। पुल निर्माण की मांग के बाद भी शासन-प्रशासन सुध नहीं ले रहा है।

सोमा शर्मा/राजिम- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के ग्राम मैनपुर कला में बाढ़ के बीच ग्रामीणों को उफनती नदी पार करके अर्थी श्मशान घाट तक लेकर जाना पड़ता है। यह एक ऐसी तस्वीर है। जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि, ग्रामीणों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ता है।

नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया था

ग्रामीणों ने बताया कि, पुल निर्माण की मांग को लेकर कई बार नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया गया है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन यहां की सुध नहीं ले रहा है। नदी में बाढ़ आने से गांव टापू बन जाता है। स्कूली बच्चे भी जान जोखिम में डाल कर नदी पार करते हैं और अब ग्रामीण उफनती नदी में अर्थी ले जाने के लिए मजबूर है।

ट्रैक्टर और चालक बाल-बाल बचे

मैनपुर क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर है। इसलिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लेकिन बाढ़ के बीच राजापडाव गौरघाट में एक ट्रैक्टर और चालक फंस गए हैं। बाघ नदी में भारी बारिश के चलते ट्रैक्टर बुरी तरह फंसा हुआ है। जिसे बड़ी मुस्किलों के बाद बाहर निकाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story