पोते ने की दादी की पिटाई : कराहने तक करता रहा क्रिकेट बैट से वार, वीडियो हुआ वायरल 

Grandmother Beaten
X
दादी को क्रिकेट बैट से पीटता हुआ पोता
रायपुर में दादी और पोते के रश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बेरहम पोते ने गुस्से में आकर अपनी ही दादी की बैट से जमकर पिटाई कर दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पोते ने अपनी दादी की क्रिकेट बैट से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस बीच आसपास के लोगों ने पोते से दादी को छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन गुस्से में आग बबूला पोते ने किसी की बात नहीं सुनी। वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर इलाके का है। जहां के अमन पुरी कॉलोनी में रहने वाली गंगा बाई देवांगन के पोते विशाल ने दादी को बेरहमी से पीट दिया। जिसके बाद दादी को मारता देख लोगों ने पोते को रोकने की कोशिश की लेकिन बेरहम पोता फिर भी नहीं रुका। आरोपी पोता दादी के कराहने की आवाज तक उस पर वार करता रहा।

इसे भी पढ़ें...हाईटेंशन लाइन पर हाई वोल्टेज ड्रामा : पति से तंग आकर टावर पर चढ़ी महिला

गुस्से में आकर करता रहा पिटाई

दादी गंगाबाई देवांगन और उसकी बहू मधु (विशाल की मां) के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दादी घर के बाहर आकर बैठ गई। इसी बीच पोता विशाल गुस्से में आकर बैट से दादी की पिटाई करने लगा। वहीं इस मारपीट से गंगाबाई को गहरी चोट आई है।

घटना के बाद परिवार हुआ फरार

पड़ोसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में लड़का अपनी ही बूढ़ी दादी को बुरी तरह पीटता दिख रहा है। बैट से बुरी तरह पीटने के बाद बुजुर्ग महिला को चेताते उसका पोता घर के अंदर चला जाता है। वहीं वीडियो वायरल होते ही बुजुर्ग महिला का आरोपी पोता और घर के अन्य सदस्य घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story