Logo
election banner
सीबीआई के प्रवेश पर लगे बैन को हटा दिया है। इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

रायपुर- राज्य सरकार ने सीबीआई के प्रवेश पर लगे बैन को हटा दिया है। इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब सीबीआई हर मुद्दे पर जांच कर सकती है। सबसे पहले बिरनपुर हत्याकांड और सीजी पीएससी घोटाले को लेकर जांच-पड़ताल की जाएगी। 
इन मामलों पर जांच की गई है

उल्लेखनीय है कि, सीबीआई के प्रवेश पर रोक से पहले यहां सीबीआई जग्गी हत्याकांड, बिलासपुर के पत्रकार सुशील पाठक और छुरा के उमेश राजपूत की हत्या, एसईसीएल कोल घोटाला, आईएएस बीएल अग्रवाल रिश्वत कांड, भिलाई का मैगनीज कांड और एक पूर्व मंत्री की कथित अश्लील सीडी कांड की जांच में शामिल थी। 

एजेंसियों को जांच का जिम्मा दिया गया था 

राज्य में पिछले 18 सालों के दौरान सीबीआई की ओर से आधा दर्जन मामलों की जांच की जा चुकी है। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार का बड़ा कदम माना जा सकता है।  प्रदेश की एजेंसियों को जांच का जिम्मा दिया गया था। जरूरत पड़ने पर सरकार विशेष जांच दल गठित कर देगी, जो अफसरों के साथ न्यायिक अधिकारियों के नेतृत्व में बनाए जा सकते हैं। सीबीआई गठन के कानून में ही राज्यों से सहमति लेने का प्रावधान है।

5379487