कोंटा के जंगलों में मुठभेड़ : सर्चिंग पर निकली पार्टी के साथ करकनगुड़ा के जंगलों में 30-40 नक्सलियों का सामना

encounter
X
मुठभेड़
सुकमा जिले के कोंटा के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 30 से 40 नक्सलियों के शामिल होने की खबर है।

रफीक खान -कोंटा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि, सप्लाई टीम और जगरगुंडा एरिया कमेटी की 30 से 40 नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर और कोबरा 206 की संयुक्त टीम एरिया सर्चिंग पर निकली हुई थी। इस दौरान करकनगुड़ा के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 30-40 नक्सलियों के शामिल होने की खबर है। फिलहाल जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story