ED ने जब्त की 205 करोड़ की संपत्ति : शराब घोटाले में टुटेजा-ढेबर समेत अन्य आरोपियों से जुड़ी 179 प्रॉपर्टी अटैच

seized property
X
जब्त की गई संपत्ति
शराब घेटाले के आरोपियों को शुक्रवार को ईडी ने तगड़ा झटका दिया है। 205 करोड़ की 179 प्रॉपर्टी अटैच कर दी गई है।

रायपुर। ED ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से जुड़े आरोपियों की 205 करोड़ की संपत्ति अटैच कर दी है। अटैच संपत्तियों में बड़े होटल और बहुमंजिली इमारतें शामिल हैं। बताया गया है कि, ये संपत्तियों में से ज्यादातर राजधानी रायपुर के मुख्य स्थनों, जैसे स्टेशन रोड और शंकर नगर जैसे महंगे इलाके में हैं। जब्त प्रापर्टीज की कीमत लगभग 205 करोड़ बताई गई है।

इस बात की जानकारी जानकारी ED ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में पोस्ट करके दी है। ED ने उसमें लिखा है कि, इन संपत्तियों में 18 चल और 161 अचल संपत्तियां हैं। इसका संबंध पूर्व आईएएस अफसर अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और शराब घोटाले से जुड़े अन्य लोगों से है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story