10 साल की सजा के प्रावधान से दहशत में वाहन चालक, जगह-जगह लगाया जाम

korba
X
नए सड़क कानून के विरोध में वाहन चालकों ने किया चक्का जाम
नए सड़क कानून के विरोध ड्राइवर संघ प्रदर्शन कर रहे है। अपनी मांग को लेकर कई जिलों में चक्काजाम कर रहे है। नए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के तीन अलग - अलग जिलों में नए सड़क कानून के विरोध में वाहन चालक सड़क पर उतर आए हैं। नए कानूनों के विरोध में कई जिलों में रोडवेज और प्राइवेट बस चालकों ने चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं । बस्तर जिले में ड्राइवरों ने आज नेशनल हाइवे में चक्का जाम कर दिया । इससे आने - जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हजारों वाहनों की पहिये थम गया। अपनी मांग का लेकर ड्रायवर संघ प्रदर्शन कर रहे हैं ।

ड्राइवरों ने बताया कि, सरकार जो कानून बनाया उसे तत्काल वापस करें । जबतक हमारी मांग पुरी नही होती है। तो प्रदर्शन जारी रहेगा है। चक्का जाम से वाहनों के पहिए थम गया।

नए सड़क कानून का विरोध...चालकों ने किया चक्का जाम

वही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नए हिट एंड रन कानून के विरोध में चालक संघ ने सोमवार को शहर के मुख्य चौक पर चक्काजाम कर दिया। यह प्रदर्शन पेंड्रा के दुर्गा चौक और सेमरा तिराहा से शुरू किया। जिसके चलते शहर के मुख्य चौक में जाम की स्थिति बन गई तो वही पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

दरअसल, सड़क हादसे होने पर ड्राइवरों के खिलाफ होने वाली कठोर कार्रवाई के प्रस्ताव का विरोध होने लगा है। केंद्र सरकार ने हाल में ही इसे लेकर जो नया बिल पेश किया गया है। जिसे नराज होकर ड्राइवर संघ ने सोमवार चक्काजाम कर दिया। अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करा रहे है। ड्रायबरों ने बताया कि, सरकार जो कानून बनाया उसे तत्काल वापस करे । जबतक हमारी मांग पुरी नही होती है। तो प्रदर्शन जारी रहेगा है।

कुसमुंडा खदान में ट्रक चालकों किया काम बंद, कोयला परिवहन ठप्प

वही केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे नए सड़क कानून के विरोध कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में ट्रक चालकों ने काम बंद प्रदर्शन कर रहे हैं । इससे कोयला परिवहन का काम ठप्प हो गया हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा हैं ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story