Corona Update : प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 71 पर पहुंची, 24 घंटे के अंदर 8 नए मरीजों की हुई पुष्टि...

Corona Virus
X
प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगतार बढ़ता जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने जनता के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
एक तरफ न्यू ईयर की धूम, वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है। राज्य में आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

रायपुर- एक बार फर कोरोना की लहर शुरू हो गई है। एक तरफ न्यू ईयर की धूम, वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है। राज्य में आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 71 हो गई है।

कहां कितने मरीज...

आपकी जानाकारी के लिए बता दें, राजनांदगांव 1, बालोद 1, रायपुर 13, धमतरी 1, बलौदाबाजार 2, रायगढ़ 30, जांजगीर-चांपा 2, कोरिया 1, सूरजपुर 2, बस्तर 6 और दुर्ग में 11 मरीजों की पुष्टि की गई है। गुरुवार तक 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हुई थी। लेकिन अब बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

सीएम साय ने अधिकारियों को दिया निर्देश...

सीएम विष्णुदेव साय ने कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते कुछ दिन पहले वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए थे। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बचाव और रोकथाम के लिए भारत सरकार ने री दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगों के सैम्पल की जांच हर दिन की जा रही है। साथ ही कोरोना के इलाज के लिए जरूरी व्यवस्थाओं की जांच के लिए अस्पतालों में मॉक-ड्रिल के भी निर्देश दिए गए थे।

छत्तीसगढ़ में अब तक 11लाख 87 हजार 717 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इस मरीजों में से 11 लाख 73 हजार 508 मरीज कोरोना से जंग भी जीत गए हैं। अब तक 14190 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि इस बार किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। हालांकि रोजाना नए मामले बढ़ने से एक बार फिर लोगों में दहशत देखने मिल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story